CSK vs MI: MS Dhoni ने हार के बाद लिया बड़ा फैसला, Senior Players पर गाज गिरनी तय| वनइंडिया हिंदी

2020-10-24 135

Chennai Super Kings captain Mahendra Singh Dhoni on Friday admitted that his side failed to perform to its potential from the second game onwards as the former champions suffered an embarrassing 10-wicket defeat at the hands of Mumbai Indians in an IPL match here. With the loss, CSK are all but out of reckoning for a place in the playoffs with just six points from 11 matches. They remained rooted at the bottom place in the IPL points table.
शारजाह में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 41वें मैच में शुक्रवार को नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दस विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 114 रन बनाये जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने बिना एक भी विकेट गवाए इस मैच को 10 विकेटों से जीत लिया। ये धोनी एंड कंपनी की 11 मैचों में आठवीं हार है और इस हार के साथ ही सीएसके आईपीएल सीजन 13 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद टीम में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। धोनी का कहना है कि अगले साल को ध्यान में रखते हुए टीम अब युवाओं खिलाड़ी को मौके देगी।



#IPL2020 #CSKvsMI #MSDhoni

Videos similaires